Breaking News

ग्राम मड़हादासपुर में होली मिलन व फ़ाग गायन का किया गया आयोजन

• लगातार दो वर्ष से हो रहा है उत्सव का आयोजन

औरैया। सहार ब्लॉक के गांव मड़हादासपुर (Village Madhadaspur) में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी 12 मार्च रँगपंचमी के दिन विशाल होली मिलन व फ़ाग गायन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वासुदेव प्रजापति द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे रहे। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने फूल माला पहनाकर, अबीर गुलाल से भव्य स्वागत किया।

बिधूना में अधेड़ ने किशोरी के साथ किया जबरन दुष्कर्म का प्रयास, जान से मारने की दी धमकी

होली मिलन

सहार प्रथम क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य एवं दिव्यांग प्रकोष्ठ जिला संयोजक औरैया वासुदेव प्रजापति ने अपने गांव मढहादासपुर में आज आयोजित हुए पहले फाग गायन व होली मिलन समारोह में पहुंचे सभी ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला डालकर व रंग अबीर व गुलाल लगाकर स्वागत किया।

आलू किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा, योगी सरकार ने किया ऐसा…

होली मिलन

समारोह में पहुंचे सभी लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा गले मिले और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान फाग कलाकारों ने जमकर फाग किया और लोग उनका उत्साहवर्धन करते रहे।इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने होली मिलन समारोह का शुभारंभ किया।

ओपी राजभर का फिर बदला सियासी रुख, कहा सबसे अधिक काम कांग्रेस की सरकारों में…

कार्यक्रम आयोजक वासुदेव प्रजापति ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा, हम ऐसे कार्यक्रम प्रतिवर्ष मनाते रहेंगे ताकि लोगों में नफरत खत्म कर आपसी भाई चारा बना रहे। आपसी मेलजोल बना रहे।

होली मिलन

इसमें जिला पंचायत सदस्य अम्बुज सिंह, नरेंद्र कुमार पाल, राजेश सिंह चौहान,आलोक राजपूत, किषनु चौहान, ऋषि पांडेय,अशोक दोहरे मंडल अध्यक्ष सहार, राकेश तोमर, शिवम गुप्ता, विपुल त्रिपाठी, अवधेश शर्मा, राजा ठाकुर, रामनिवास कठेरिया, प्रधान सचिन स्वर्णकार, प्रधान राजेश चौहान, प्रधान धर्मेंद्र कुमार, सचिन गुप्ता, रामनरायण दोहरे, अनिल चौहान,बिधूना विधानसभा सह संयोजक सोशल मीडिया, विजय राजपूत (बीटीसी) सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र बाबू की अध्यक्षता में कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। जिसका संचालन जेपी त्रिवेदी ने किया।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

एनएसएस शिविर: स्वयंसेवकों द्वारा “पर्यावरण संरक्षण” तथा “स्वच्छता” विषयक पर कार्यक्रम आयोजित

🔊 खबर सुनने के लिए क्लिक करें लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के एनएसएस ...