कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए राज्याें को राज्य आपदा मोचन कोष के इस्तेमाल की अनुमति देने के बाद केन्द्र ने आज सभी राज्यों के इस कोष में 11 हजार 92 करोड़ रुपये की राशि देने की मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्स के जरिए हुई बैठक में यह आश्वासन दिया था।
इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सभी राज्यों के लिए यह राशि जारी करने की मंजूरी दी। राज्य आपदा मोचन कोष में केन्द्र के हिस्से की यह पहली किश्त है। राज्य पूर्णबंदी के कारण अपने यहां फंसे प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए इस राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल क्वारंटीन केन्द्र, नमूना संग्रहण केन्द्र, स्क्रीनिंग केन्द्र, प्रयोगशाला बनाने और कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के अन्य उपकरण खरीदने के लिए कर सकती है।
केन्द्र ने कहा है कि राज्य सरकारें पूर्णबंदी के कारण उनके यहां फंसे बेघरों और प्रवासी मजदूरों के लिए भी राज्य राहत कोष का इस्तेमाल कर सकती हैं।