Breaking News

जियो ने आकर्षक ‘न्यू वर्क फ्रॉम होम’ प्लान्स लॉन्च किए

मुंबई। कोरोनावायरस के चलते जारी लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए रिलायंस जियो ने एक बार फिर से एक और शानदार ऑफर पेश की है। जियो ने 2,399 रुपये का नया एनुअल वर्क फ्रॉम होम प्लान लॉन्च किया है जिसमें यूजर को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है।

इन सभी फीचर्स के साथ इस तरह से यह प्लान 200 रुपये प्रति माह का पड़ेगा। जियो का यह प्लान अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों से 33 फीसदी ज्यादा फायदे वाला है। अन्य कंपनियां इन दरों पर 1.5 जीबी ही प्रतिदिन दे रही हैं। जियो का एक 2121 रुपये वाला एनुअल प्लान भी पहले से चला रहा है जिसकी वैलिडिटी 336 दिनों की होती है। इसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। 2,121 और 2,399 दोनों ही एनुअल प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग व अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा है।

खास बात

जियो के इस एनुअल प्लान की खास बात यह है कि ग्राहक इसमें ऐड ऑन पैक को मौजूदा प्रीपेड प्लान के अलावा रिचार्ज कराके अतिरिक्त डेटा का फायदा ले सकेंगे। यानी इसमें डेली डाटा कैपिंग नहीं है। जियो ने नया डेटा एड ऑन पैक भी लॉन्च किया है। जियो के नए डेटा ऐड ऑन पैक की कीमत 151 रुपये से शुरू होती है। 151 रुपये वाले पैक में 30 जीबी डेटा, 201 रुपये वाले ऐड-ऑन पैक में 40 जीबी डेटा और 251 रुपये वाले ऐड-ऑन पैक में 50 जीबी डेटा मिलता है।

About Samar Saleel

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...