Breaking News

कर्मयोगी भवन का लोकार्पण

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ‘कर्मयोगी भवन’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित थे।

आनन्दी बेन की प्रेरणा से राजभवन में वर्षों से अनुपयोगी पड़े भवन सचिव आवास का जीर्णोद्धार कर नवीन सचिवालय के रूप में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ‘कर्मयोगी भवन’ निर्मित कराया गया है। जिसमें राज्यपाल सहित अपर मुख्य सचिव,विधि परामर्शदाता, अपर विधि परामर्शदाता,एडीसी परिसहाय,आईटी सेल, सुरक्षा एवं सूचना कार्यालय स्थित हैं।

राज्यपाल ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर राजभवन के सभी कर्मी उनकी तरह कर्मयोगी बनें। नवीन सचिवालय भवन में राज्यपाल से लेकर राजभवन के अधिकारियों के कार्यालय एक साथ होने से जहां कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। पत्रावलियों को लाने व ले जाने में लगने वाला समय भी बचेगा। इसके साथ ही कार्य की गोपनीयता एवं पारदर्शिता भी बनी रहेगी।

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी ने कहा, संविधान का गला घोंटने का रहा है कांग्रेस का इतिहास- आरक्षण में सेंधमारी नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान का गला घोंटकर, पिछड़े और अनुसूचित जातियों के ...