श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने पुष्टि की सीनियर बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में चैथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरेंगे। चांदीमल ने ईडन गार्डन्स पर होने वाले पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में उनकी मौजूदगी से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। वह चैथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वह काफी अनुभवी हैं और हम इसका अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहेंगे। ’’मैथ्यूज ने अगस्त 2015 से टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगाया है। इस बीच उन्होंने 32 पारियों में 28.65 की औसत से 917 रन बनाये। उनका ओवरआल औसत 52.06 से गिरकर 44.93 पहुंच गया। संयोग से उन्होंने अपना आखिरी शतक भारत के खिलाफ ही कोलंबा में लगाया था। तब उन्होंने 102 रन की पारी खेली थी।
Tags Angelo Mathews Captain Dinesh Chandimal India kolkata senior batsman Sri Lanka
Check Also
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार! ट्राई सीरीज के फाइनल में करारी शिकस्त
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज ...