Breaking News

नगर निगम ने एक गेस्ट हाउस समेत आठ दुकानें की सील, दस लाख वसूला

लखनऊ। आज नगर निगम द्वारा जोन 8 में उपनगर आयुक्त/जोनल अधिकारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चलाया गया। जिसमें वार्ड विद्यावती प्रथम के भवन संख्या एम/896 में सिंध स्टील के 184194.89 रुपये बकाए के सापेक्ष में रू 1.70 लाख का भुगतान किया गया। वहीं भवन संख्या एम/405 आशीष शुक्ला के 89100.00 रुपये के बकाए पर पूर्ण भुगतान प्राप्त किया गया। भवन संख्या सी/043 इंद्रावती देवी के रुपये 70321.86 के बकाए के सापेक्ष में 70322.00 का भुगतान किया गया। भवन संख्या ए/001/एफ, स्वागत गेस्ट हाउस पर रू 432935.57 के बकाए पर भुगतान न करने पर प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया।


उक्त अभियान के दौरान कर निर्धारण अधिकारी लालमणि यादव, कर अधीक्षक केशव प्रसाद, राम सजीवन, राजस्व निरीक्षक शिप्रा सिंह व लिपिक वीरेन्द्र कुमार व प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही।

इसी तरह से नगर निगम के जोन 7 में जोनल अधिकारी चन्द्रशेखर यादव के नेतृत्व में गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चलाया गया। जिसमें इंदिरा प्रियदर्शिनी स्थित सेक्टर 11 मार्केट में संचालित शॉप संख्या 11/024- CC का बकाया रू 52,787.00, शॉप संख्या 11/019-CC का बकाया रू 52,787.00, शॉप संख्या 11/022-CC का बकाया रू 52,787.00 व वार्ड बाबू जगजीवन राम स्थित वसुंधरा कॉम्प्लेक्स में अरोही मार्केट में शॉप संख्या 16/LGF-43-CC का बकाया रू 50267.00, प्राइम प्लाजा स्थित शॉप संख्या 16/UGF-031 का बकाया रू 85,076.39, शॉप संख्या 16/S.NO-236&237-CC का बकाया रू 1,60,279.00, शॉप संख्या 16/UGF-025 का बकाया रू 87,075.00, शॉप संख्या 11/018-CC का बकाया रू 52,787.00 के सापेक्ष धनराशि रुपये 38 हजार जमा कराया गया। जिसके बाद सील खोल दी गई। इस अभियान के दौरान कुल 08 दुकानों को सील किया गया। जबकि पांच व्यवसायिक भवनों से आंशिक भुगतान के रू 7.50 लाख मौके पर जमा कराया गया।


अभियान के दौरान कर अधीक्षक आरएस कुशवाहा, राजस्व निरीक्षक रीता बाजपेई, रेनू यादव, रिंका पटेल एवं नगर निगम के अन्य स्टाफ मौके पर उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...