Breaking News

11 मई को भारतीय मार्किट में दस्तक देगी नई टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स, लांच से पहले जानिए इसकी कीमत

भारत में लगभग हर हफ्ते कोई न कोई कार लॉन्च होती ही रहती है  इस सप्ताह टाटा मोटर्स अपनी टॉप सेलर इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी अपग्रेड मॉडल लॉन्च कर रही है.

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टाटा मोटर्स अपनी धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी का अपग्रेडेड मॉडल लॉन्च करेगी, जिसका नाम टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 40kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा.

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स इलेक्ट्रिक कार में बड़ा बैटरी पैक दिया गया है. नई नेक्सन ईवी में 40kWh बैटरी पैक होगा, जो मौजूदा मॉडल की 30.2kWh इकाई से 30 प्रतिशत बड़ा है. वर्तमान मॉडल में सिंगल चार्जिंग में 312 किमी की रेंज का दावा किया जाता है.

नई नेक्सॉन ईवी मैक्स में पार्क मोड, वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरिफायर, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी।

इस हिसाब ने नए मॉडल में 400 किलोमीटर की रेंज मिलने की बात कही है जा रही है. जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 400 किलोमीटर तक की हो सकती है। साथ ही कंपनी नेक्सॉन ईवी मैक्स को 6.6kW AC चार्जर के साथ पेश करने वाली है, जिससे कि आप घर पर भी इसे जल्दी चार्ज कर सकेंगे।

About News Room lko

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...