हफ्ते के दूसरे दिन आज मंगलवार को शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 146.15 अंकों की बढ़त के साथ 38,813.48 पर खुला है. बाजार ओपन होने के बाद सेंसेक्स प्रातः काल 9 बजकर 28 मिनट पर समाचार लिखे जाने तक अधिकतम 38,923.78 अंकों तक गया. उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 40.95 अंकों की तेजी के साथ 11,515.40 पर खुला है. समाचार लिखने तक यह अधिकतम 11,554.20 अंकों तक गया.
मंगलवार को 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 207.17 अंकों की बढ़त के साथ 38,863.45 पर कारोबार कर रहा था व निफ्टी 63.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,537.90 पर कारोबार कर रहा था. इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 34 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से HCL Technologies, COAL INDIA, TATA STEEL, Dr. Reddy’s Laboratories व TCS कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट दिखी.
भारतीय रुपया व क्रूड ऑयल
आज मंगलवार को भारतीय रुपया 14 पैसे मजबूत होकर खुला है. जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 70.73 रुपये पर आ गया है. बताते चलें कि सोमवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 70.87 पर बंद हुआ था. उधर मंगलवार प्रातः काल क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.89 फीसद की तेजी के साथ 54.55 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था व ब्रेंट तेल का फ्यूचर भाव 0.76 फीसद की तेजी के साथ 59.70 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था.