लखनऊ में साहित्य और किताबों में रुचि रखने वालों के लिए यह महीना खास है। क्यूंकि लखनऊ के सबसे चर्चित और पसंदीदा शॉपिंग गंतव्य लुलु मॉल में साल के सबसे चर्चित इवेंट रीडर्स फेस्ट (Reader’s Fest) की शुरुआत हो चुकी है। लुलु मॉल और क्रॉसवर्ड के तत्वधान में यह रीडर्स फेस्ट तीन जून से तीस जून तक चलेगा।
इस इवेंट में सभी उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास होगा। इतना ही नहीं 10 जून को जाने माने स्टोरी टेलर, ऑथर, साहित्य अकादमी युवा पुरुस्कार 2021 के विजेता हिमांशु बाजपेई एवं लेखक, कवि, जुगलबंदी के लिए मशहूर अभिषेक शुक्ला भी इस इवेंट में शाम पांच बजे से सात बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराएँगे। जोकि साहित्य में रूचि रखने वालों के लिए के लिए एक बेहतरीन मौका होगा।
लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा समर विकेशन की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में हर कोई अपनी छुट्टियों को खास बनाना चाहता है। जिससे वो अपनी छुट्टियों का भरपूर मजा ले सके। ऐसे में लुलु मॉल में आयोजित यह रीडर्स फेस्ट उनके लिए मनोरंजन का एक बेहतरीन मौका होगा। लुलु मॉल साहित्य में रूचि रखने वाले हर व्यक्ति को इस रीडर्स फेस्ट में आमंत्रित करते हैं।