Breaking News

दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल को घेरा , कही ये बड़ी बात

दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर लगातार हमले कर रही है। अब केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर इस मुद्दे पर उपराज्यपाल को घेरा है।

सौरभ भारद्वाज ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एलजी पर निशाना साधा। सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, ‘एक दिन में चार क़त्ल। इस पर LG साब की कोई प्रेस रिलीज़ नहीं आई। कोई जवाबदेही नहीं है।’

सौरभ भारद्वाज ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया है उसमें कहा गया है कि सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की हत्या कर दी गई। दिल्ली पुलिस के अफसर ने इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी एक मर्डर केस नहीं सुलझा है। इस मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमवार को मर्डर की पहली घटना गाजीपुर पुलिस स्टेशन के नजदीक हिंडन कैनाल ब्रिज के पास हुई थी। मृतक के हाथ पर एक टैटू मिला था। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। जिसके वजह से यह रहस्य सुलझा नहीं है।

तीसरा मर्डर शाहदरा के मानसरोवर पार्क में हुआ। यह एक निजी अस्पताल में अज्ञात व्यक्ति का शव लाया गया। पीड़ित नाथु कॉलोनी में फुटपाथ पर रहता था। हालांकि, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस की छानबीन में हत्या को लेकर एक अन्य बेघर शख्स को इस हत्या के मामले में संदिग्ध पाया गया। पुलिस ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के पीड़ित के साथ अवैध संबंध थे। सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे आरोपी ने बीयर की फूटी हुई बोतल से पीड़ित की हत्या कर दी।

हत्या की दूसरी घटना नजफगढ़ में हुई। सोमवार की अहले सुबह पुलिस को फोन पर जानकारी मिली थी कि 29 साल के मंजीत की हत्या की गई है। मंजीत एक दुकान में काम करता था। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (द्वारका), एम हरष वर्धन ने कहा कि जांच पड़ताल के बाद उमेश और अनिल नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के बीच शराब पीने के दौरान झगड़ा हुआ था और फिर उमेश और अनिल ने डंडे से मारकर मंजीत की हत्या कर दी थी।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...