Breaking News

लुधियाना में श्रमिक स्पेशल ट्रेन में तैनात आरपीएफ के जवान निकले कोरोना पॉजिटिव

बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब  पंजाब के लुधियाना में श्रमिक स्पेशल ट्रेन में तैनात रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के 14 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

गौरतलब है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए चलाई जा रही है. पंजाब में पहले ही श्रद्धालुओं की वजह से कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. अब ताजा मामला राज्य में और भी मुश्किलें खड़ी कर दी है.

देशभर में लॉकडाउन के चलते 17 मई तक रेल सेवाएं रद्द हैं. लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.

वहीं सोमवार को ही रेल मंत्रालय ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके अनुसार अब श्रमिक स्पेशल ट्रेन जिस राज्य में जा रही है, वहां तीन स्टापेज पर रुकेगी. इसके अलावा स्लीपर बर्थ की सभी सीटों पर यात्री यात्रा कर सकेंगे. अभी तक ट्रेन की एक बोगी में 72 की जगह 56 लोगों को ही जगह दी जा रही थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

एनएसडीसी और इस्कॉन ने पूरे भारत में आदिवासी एवं हाशिए पर पड़े युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए साझेदारी की

• प्रशिक्षित व्यक्तियों को 2025 में प्रयागराज में आगामी महाकुंभ किचेन में नियोजित होने का ...