Breaking News

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 

चन्दौली। थाना क्षेत्र के पटपरा गांव स्थिति शिवप्रकाश के हिंदुस्तान टेलर्स नामक दुकान में शनिवार की देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण हजारों रुपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया।

क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी शिव प्रकाश पिछले एक दशक से पटपरा गांव के पास कपड़े की सिलाई की दुकान कर रखी है। विगत दिनों की भांति शनिवार को भी शाम 8 बजे दुकान बंद कर घर चला गया।

देर रात सर्किट से लगी आग के कारण दुकान में ग्राहकों के कपड़े,काउंटर सहित लगभग 50हजार रूपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गया। इसकी जानकारी रविवार को भुक्तभोगी को स्थानीय लोगों से हुई। जब आसपास के लोगों ने सड़क पर टहल रहे थे। किसी ने फोन कर भुक्तभोगी को इसकी जानकारी दी।

रिपोर्ट-श्रीकान्त सागर

About reporter

Check Also

240 युवा विधान भवन में देंगे भाषण, अध्यक्ष बोले-सीएम योगी मैनेजमेंट के शिल्पकार

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से विधान भवन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत ...