Breaking News

Shikohabad : अज्ञात युवक का शव भूड़ा नहर के किनारे

फिरोज़ाबाद। आज सुबह थाना Shikohabad शिकोहाबाद क्षेत्र भूड़ा नहर के किनारे एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक का शव लहुलुहान अवस्था मे पड़ा मिला।

Shikohabad : कई चोटें, हत्या की आशंका

सूचना पर शिकोहाबाद थाने से सिपाही रमेश चंद्र एवं एक अन्य सिपाही शिनाख्त न होने पर उसे लेकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहाँ चिकित्सक हंसराज ने उसके मृत होने की पुष्टि कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए विच्छेदन ग्रह में रखवाया गया है।  युवक के चेहरे पर कई सारी चोटों के निशान थे, जिसे चाकुओं से गोदने के निशान होने की आशंका जताई गई है।

रिपोर्ट – मो0 फरमान


⇒ घर की अलमारी का ताला तोड़ ज्वैलरी और नगदी हुई चोरी

फ़िरोज़ाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र दुर्गानगर छोटे हनुमान जी मंदिर के पास निवासी अनुराग पराग एडवोकेट के घर से बीती देर रात किसी ने अलमारी का ताला तोड़ ज्वैलरी और नगदी चोरी कर ली और फरार हो गया। जब सुबह परिजनों की नज़र खुली हुई आलमारी पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें – Aquarium : ये मछली घर को रखती है काली नजर से दूर

बता दें की गली के रास्ते मे ताला भी टूटा पड़ा मिला। अंदाजा लगाया जा रहा है की चोरों ने गली के रास्ते से घर मे प्रवेश किया है।

मो० फरमान

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...