जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई हिंसा के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन के दौरान छात्र के हाथ में दिखे एक पोस्टर से जहां सोशल मीडिया पर घमासान मच गया है वहीं हाल ही में भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस से हाथ मिलाने वाली शिवसेना भी भड़क गई है।
इस मामले पर प्रतिक्रिया जताते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जिन लोगों ने ‘फ्री कश्मीर’ का बैनर पकड़ा था यदि इसका मतलब वहां इंटरनेट सेवाओं, मोबाइल सेवाओं पर लगी पाबंदियों से आजादी का है तब तो ठीक है लेकिन यदि कोई भारत से कश्मीर की आजादी की बात करता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस पोस्टर में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था ‘FREE KASHMIR’। इस पोस्टर के खिलाफ बीजेपी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है और जमकर आलोचना की है।
संजय राउत ने सोमवार को कहा, “मैंने समाचारपत्रों में पढ़ा है कि जिन लोगों ने ‘फ्री कश्मीर’ का बैनर पकड़ा था, उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे इंटरनेट सेवाओं, मोबाइल सेवाओं पर पाबंदियों से आजादी चाहते हैं। इसके अलावा अगर कोई कश्मीर की भारत से आज़ादी की बात करता है, तो उसे सहन नहीं किया जाएगा।”