इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर 11 दिसंबर को देशभर में डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. हालांकि इस दौरान कोरोना संक्रमण से जुड़ी चिकित्सीय सेवाएं जारी रहेगी.
नई दिल्ली स्थित आईएमए भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने यह घोषणा करते हुए कहा है कि आर्युवेद चिकित्सकों द्वारा सर्जरी के कानूनी अभ्यास की अनुमति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
इससे पहले आज मंगलवार 8 दिसंबर को दोपहर 12 से दो बजे तक देश भर में हर जगह डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन. इस दौरान डॉक्टर सफेद एप्रन और स्टेथोस्कोप पहने नजर आए और मिक्सोपैथी के खिलाफ नारे लगाए.