Breaking News

न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर में स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार फहरायेगा तिरंगा

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका के एक प्रमुख समूह ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने की घोषणा की है. ऐसा पहली बार होगा जब न्यूयॉर्क शहर के इस खास स्थान पर तिरंगा फहराया जाएगा.

अमेरिका के तीन राज्यों न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट के फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार तिरंगा फहराकर 15 अगस्त 2020 को इतिहास रचा जाएगा.

संगठन के मुताबिक, न्यूयॉकज़् में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ध्वजारोहण कायज़्क्रम के दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे. फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन के अनुसार ऐसा पहली बार हो रहा है कि टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराया जाएगा.

टाइम्स स्क्वायर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ध्वजारोहण के अलावा भारतीय संस्कृति से जुड़ी झांकियां भी शामिल की जाएंगी. इसके अलावा एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर प्रोजेक्टर के जरिए भारत की खूबियों का बखान किया जाएगा. बिल्डिंग को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के सम्मान में तिरंगे के रंग की रोशनियों से सजाया जाएगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

लखनऊ पूर्व विधानसभा के लिए ओपी श्रीवास्तव ने किया नामंकन

लखनऊ(ब्यूरो)। भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने लखनऊ पूर्व विधासभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव ...