मुंबई। पीवी सिंधु ने कहा कि वह Tokyo Olympic टोक्यो ओलिंपिक 2020 में अपने ओलिंपिक पदक का रंग बदलना चाहती हैं। सिंधू ने रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीता था अब वह टोक्यो में इसे स्वर्ण में बदलने को लेकर अग्रसर है।
मेरी कोशिश है कि Tokyo Olympic 2020 में
हैदराबादी बाला ने कहा, मेरी कोशिश है कि Tokyo Olympic 2020 में रजत को स्वर्ण में बदलने की रहेगी। मेरा यह सपना है और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं इसे पूरा करने में सफल रहूंगी। सिंधु ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की। उन्होंने कहा, मैं इस साल नंबर एक खिलाड़ी बनाना चाहती हूं। यह बड़ा साल है और अगला टूर्नामेंट ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप है। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेल भी होने हैं। मैं फाइनल में हार रही हूं लेकिन यहां तक पहुंचना भी अच्छा है। करीबी मुकाबले हारना निराशाजनक है। हर टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है खासकर विश्व चैंपियनशिप और उसका फाइनल हारना अच्छा नहीं रहा।
ये भी पढ़े-
Supreme court : मालदीव के 12 सांसद सस्पेंड