प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के सैकड़ों बुनकरों ने फ्लैट रेट पर बिजली की मांग को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। सेवापुरी क्षेत्र के कुण्डरिया, जंसा, महमदपुर, नई बस्ती जलालपुर बेनीपुर गाँव से आये सैकड़ों बुनकर कुण्डरिया गाँव में एकत्रित होकर सभा किया।
बुनकरों ने कहा कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री बनारस के दौरे पर आये थे। भुखमरी के कगार पर खड़े बुनकरों को उनसे बड़ी उम्मीदें थी। लेकिन मुख्यमंत्री जी ने बुनकरों को काफी निराश किया है।
बुनकरों ने कहा, बिजली की दरें बुनकर समाज की आर्थिक स्थिति और बदहाल कर देगी। मुख्यमंत्री ने न तो बुनकरों से कोई संवाद किया और ना ही उनके समस्याओं पर एक शब्द बोला, इससे लाखों बुनकरों में घोर निराशा है। महामारी की मार झेल रहे बुनकरों ने मदद की गुहार लगायी है।
रिपोर्ट-जमील अख्तर