औरैया। जिले के सहायल क्षेत्र के हुलासपुर गांव में अवैध असलहों का प्रदर्शन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने देशी बन्दूक व तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने शनिवार को बताया कि वायरल वीडियो के संज्ञान में आने और दिये गये निर्देश के बाद थाना पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम हुलासपुर के बाहर एक खोखे पर बैठे दो अभियुक्तों बृजेश कुमार उर्फ बन्टू व उसके 16 वर्षीय अपचारी किशोर पुत्र निवासीगण हुलासपुर को अबैध शस्त्र एक देशी बन्दूक 315 बोर व एक तमंचा 12 बोर एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर