कानपुर। एसएसपी कानपुर डॉ. प्रीतिन्दर सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में थाना कलक्टरगंज पुलिस टीम द्वारा एक टॉप-10 शातिर अपराधी अंकित ओमर पुत्र जयनारायण को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद किया है। अभियुक्त पर कानपुर नगर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
वहीं पुलिस में एक अन्य अपराधी व जुबैर हत्याकांड में वांछित चल रहे मो. उस्मान उर्फ बउआ लोडर को भी गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह