मोहम्मदी खीरी। सीबीएसई बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। जिसमें मोहम्मदी शहर के प्रतिष्ठित स्कूल उमा देवी चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चो ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित नतीजों में कक्षा 12 के छात्र हर्षित मिश्रा (96.6), अभिनय वर्मा (96.6), दक्ष कटियार (96.6) और मनप्रीत (94.6) सुखराज (94.2) और अमन कुमार (93.0) ने अंक प्राप्त किए।
छात्रों ने इसका पूरा श्रेय स्कूल की प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता, स्कूल प्रशासन, अध्यापकों और अपने अभिभावाकों को दिया साथ ही यह भी बताया कि किस प्रकार कोविड के दौरान स्कूल ने तकनीक का प्रयोग कर के बच्चो की शिक्षा पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने दिया।
बातचीत के दौरान बच्चों ने बताया कि वे परीक्षा परिणाम को लेकर बहुत ही उत्साहित थे क्योंकि इस कॉविड काल में जिस प्रकार उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा वह एक कठिन समय था। स्कूल में कुल 82 बच्चे नामांकित थे, जिसमें से 1 बच्चा अनुपस्थित तथा शेष सभी उत्तीर्ण रहे।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह