Breaking News

Women’s टी20 चैलेंज 6 मई से

नई दिल्ली। आईपीएल 2019 के प्लेऑफ सप्ताह के दौरान जयपुर में तीन Women’s  महिला टीमों के बीच टी20 चैलेंज टूर्नामेंट खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 6 मई से शुरू होगा और इसका फाइनल 11 मई को होगा।

Women’s क्रिकेट को प्रमोट करने की

बीसीसीआई Women’s  महिला क्रिकेट को प्रमोट करने की अपनी नीति के तहत इस टूर्नामेंट को आयोजित करेगा। बीसीसीआई की रिलीज के अनुसार इन टीमों में भारत की वर्तमान और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इनके अलावा दुनिया की दिग्गज महिला क्रिकेटरों को भी इन टीमों में जगह मिलेगी। हर टीम दो-दो मैच खेलेगी और दो शीर्ष टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में सुपरनोवाज, ट्रेलब्लैजर्स और वेलॉसिटी नाम की टीमें हिस्सा लेंगी। हरमनप्रीत कौर, मिताली राज और स्मृति मंधाना इन टीमों की कमान संभालेंगी। 6 मई को सुपरनोवाज और ट्रेलब्लैजर्स के बीच प्रारंभिक मुकाबला खेला जाएगा। 8 मई को ट्रेलब्लैजर्स और वेलॉसिटी के बीच मैच होगा जबकि 9 मई को सुपरनोवाज का मुकाबला वेलॉसिटी से होगा।

 

About Samar Saleel

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...