अर्जेंटीना व उरुग्वे में रविवार को भारी पैमाने पर बिजली कटौती होने से 4.4 करोड़ लोग इससे प्रभावित हुए। पड़ोसी राष्ट्रों में आपस में जुड़ी क्षमता ग्रिड में अज्ञात गड़बड़ी की वजह से बिजली गुल हुई। ऑफिसर बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए भरसक कोशिश कर रहे हैं लेकिन दोपहर तक अर्जेंटीना के केवल 10 लाख लोगों के घरों में ही बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई।अर्जेंटीना में गवर्नर के लिए हो रहे चुनावों में मतदाताओं ने फोन की लाइट में मतदान किया। सार्वजनिक यातायात ठप हो गया, दुकानें बंद हो गईं व घर में चिकित्सीय उपकरणों पर निर्भर मरीजों से जनरेटर वाले अस्पतालों में जाने की अपील की गई।
Check Also
जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी
अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...