Breaking News

लॉकडाउन तोड़ने पर एक्ट्रेस पूनम पांडे गिरफ्तार, कर रही थी ये काम

कंट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे को मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वो अपने एक दोस्त के साथ बेवजह बाहर घूम रही थीं। इस मामले में पुलिस ने एक्ट्रेस के दोस्त को भी गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई की मरीन ड्राइव पुलिस ने पूनम पांडे और उनके साथ आए एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वह बिना वजह अपनी कार में मरीन ड्राइव पर घूम रही थीं। वहीं कारण पूछेने पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिए।

दोनों के घूमने की जानकारी मिलने की बाद पुलिस ने उनकी BMW कार (MH 04 FA 2456) को भी जब्त किया और दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 51(B) के तहत मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है कि दोनों इसी गाड़ी में घूम रहे थे।

बता दें कि बॉलीवुड में पूनम पांडे की फिल्में कुछ खास नहीं चलीं। पूनम की फिल्मों की लिस्ट में नशा, द जर्नी ऑफ कर्मा जैसी कुछ फिल्में शामिल हैं। फिल्मों में काफी बोल्ड अवतार अपनाने वाली पूनम को कुछ ही फिल्में नसीब हुईं और वो भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...