Breaking News

कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार सामने आए हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड, एक दिन में रहा ये हाल

देश में कोरोना की दूसरी लहर जिस तेजी के साथ बढ़ी थी उसी तेजी के साथ वापस जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 86,498 मरीज सामने आए हैं. वहीं कल कोरोना ने 2123 लोगों की जान ले ली.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 86,498 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 89 लाख 96 हजार 473 हो गया। इस दौरान एक लाख 82 हजार 282 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 73 लाख 41 हजार 462 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

केंद्रशासित प्रदेशों में इस आयु वर्ग के 3,02,45,100 लोगों को पहली खुराक और 2,37,107 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है. मंत्रालय ने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने 18-44 साल के आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड टीके की पहली खुराक दी है.

इन आंकड़ों में अच्छी खबर यह है कि करीब 66 दिनों बाद देश में कोरोना के नए केस की संख्या एक लाख से कम है. इससे पहले तीन अप्रैल को 93, 249 नए केस सामने आए थे.

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8687 , उत्तराखंड में 6731, झारखंड में 5060, जम्मू-कश्मीर में 4090, असम में 3695, हिमाचल प्रदेश में 3315, ओडिशा में 3035, गोवा में 2840, पुड्डुचेरी में 1638, मणिपुर में 896, चंडीगढ़ में 774, मेघालय में 669 , त्रिपुरा में 572, नागालैंड में 429, सिक्किम में 273, लद्दाख में 195, अरुणाचल प्रदेश में 125, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 123, मिजोरम में 55, लक्षद्वीप में 41 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।

About News Room lko

Check Also

कर्नाटक के चामराजनगर में आज पुनर्मतदान, दो गुटों के बीच झड़प के बीच EVM मशीन के साथ हुई थी तोड़फोड़

कर्नाटक के चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र के हनूर में इंदिगानाथ गांव के एक मतदान केंद्र पर ...