Breaking News

71 की उम्र में 45 साल जैसा दिखना चाहते हैं शरत सक्सेना

जाने-माने एक्टर शरत सक्सेना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बॉलीवुड में वो अब तक करीब 300 फिल्मों में काम कर चुके हैं। अपने नेगेटिव किरदारों के लिए हमेशा चर्चित रहने वाले शरत के पॉजिटिव किरदारों में भी उन्हें खूब तारीफें मिली। हाल ही में वो एक्ट्रेस विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘शेरनी’ में नज़र आये।

ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जायेंगे दंग

71 साल के हो चुके शरत अपनी फिटनेस को लेकर आज भी एक्टिव रहते हैं। सूत्रों की माने तो वह आज भी 71 की उम्र में 45 साल जैसे दिखने की चाह रखते हैं। इस बात का सबूत उनका ट्रांसफॉर्मेशन देता है। जिसे देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे

बॉलीवुड की हिट फिल्मों अग्निपथ, त्रिदेव, गुलाम, बॉडीगार्ड, कृष, मिस्टर इंडिया, बजरंगी भाईजान, बागबान में शानदार रोल निभाने वाले शरत ने हालिया एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिजिक का जिक्र करते हुए कहा कि, शुरुआत में मैं काफी गठीले शरीर का था। 70-80 के दशक में यह एकदम गुनाह था क्योंकि बॉडीबिल्डर लोगों को दिमाग से कम, गंवार, बिना भावनाओं वाला और एक्टिंग न करने वाला माना जाता था। लेकिन आज सब कुछ बदल चुका है।

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...