Breaking News

विशाल खण्ड में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

लखनऊ। आज विशाल खंड 4 में गोमती नगर जनकल्याण समिति द्वारा बड़े धूम धाम से स्वतन्त्रता दिवस का पर्व मनाया गया। विशाल खंड 4 जन कल्याण समिति प्रतिवर्ष 26 जनवरी व 15 अगस्त समेत देश भक्ति समेत अन्य पर्व बराबर मानती रहती है, जिसमे संपूर्ण क्षेत्र वासियों का सहयोग प्राप्त होता है।यह जानकारी समिति के सचिव हेमंत सिंह ने दी।

विशाल खण्ड में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

इस अवसर पर पूर्व पार्षद रामकृष्ण यादव, शिव सेवक (उपाध्याय), राम जनम (अध्यक्ष), हेमंत सिंह (सचिव), नरेश प्रसाद, राम मूर्ति मिश्र, जय शंकर सिंह, अमित त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, अशोक तिवारी, नीरज मिश्रा, राजकुमार अवस्थी, देशराज पाल, वारिस अली, राकेश श्रीवास्तवा, अवधेश दिवेदी, के के शुक्ला, हरिराम फुलचंद् गुप्ता, बिमला बोरा, रिंकी कश्यप व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

👉इतिहास के झरोखे से: पढ़ें अंग्रेजों को धूल चटाने वाले दलित महानायकों की कहानी…

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...