Breaking News

हवाई अड्डों को आधुनिक वास्तुकला व भारतीय कलाओं से निखारा जा रहा, बोले- ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया है कि देश भर में हवाई अड्डों पर हम आधुनिक वास्तुकला का इस्तेमाल कर रहे हैं पर साथ ही इन हवाई अड्डों को विभिन्न भारतीय कलाओं से भी सुसज्जित किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “उदाहरण के लिए, अयोध्या में हमारा हवाई अड्डा राम मंदिर के रूप में बनाया गया है। हवाई अड्डे के अंदर, भगवान राम के मार्ग और उनकी यात्रा को कई कला रूपों में प्रदर्शित किया गया है। इनमें भारत से जुड़े अलग-अलग कलाओं जैसे पट्टीचित्र, मधुबनी और कलमकारी का प्रदर्शन किया गया है। इसी तरह तिरुचिरापल्ली में रंगनाथ स्वामी मंदिर को दर्शाया गया है। यह नवोदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने में सक्षम होने के लिए एक मंच देता है।” केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह यह बोलते दिख रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...