Breaking News

Sonali ने खोला राज

न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज कराकर लौटीं Sonali सोनाली बेंद्रे ने हालही में अपने कैंसर ट्रीटमेंट और कीमो थैरिपी के बाद के कुछ एक्सपीरियंस शेयर किए हैं।

दरअसल, सोनाली बेंद्रे की कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सोनाली ने अपनी जर्नी के बारे में बताया कि, ’कीमो थैरिपी के कारण मेरे बाल झड़ना शुरू हो गए थे। मैं निश्चित रूप से यह नहीं चाहती थी कि मेरे बाल तकियों पर गिरें। मैं उस बिगड़ती हुई स्थिति को कंट्रोल करना चाहता थी और इसीलिए मैंने बाल कटवा लिए।’

Sonali ने बताया कि

सोनाली Sonali ने बताया कि, ’जब पहली बार मैंने हेयरकट लिया तो मैं ज्यादा दुखी नहीं थी। बल्कि, उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि बालों से ज्यादा जरूरी जिंदा रहना है। इस तरह मेरी सोच में बड़ा बदलाव आया और मैंने सालों बाद हेयर कट लिया। मुझे याद है मैं आखिरी ब्लो ड्राई लेने के लिए सैलून गई थी।

मैं आखिरी ब्लो ड्राई लेने का इंतजार कर रही थी और मेरे बालों को धोया जा रहा था। उस दौरान मेरी बहन और एक दोस्त मेरे साथ सैलून में मौजूद था। हमारी बातों से हेयर स्टाइलिस्ट लगभग सारा मामला समझ गया था, क्योंकि मेरी दोस्त इस पूरी प्रोसेस को शूट कर रहा था।’

कुछ वक्त के इंतजार के बाद मेरे आखिरी ब्लो ड्राई की बारी आ गई और मैं स्टाइलिस्ट के सामने बैठ गई। आखिरी ब्लो ड्राई लेते हुए मैंने स्टाइलिस्ट से कहा कि, ’हो सकता है मैं अगली बार आपके पास आऊं और इसे शेव करा लूं। इस पर उन्होंने कहा कि आप आइए मैं आपको एक शानदार हेयर कट दूंगा। मेरे बाद मैंने उसे किसी और के बाल काटते हुए देखा और मुझे लगा कि ये आइडिया बुरा नहीं हैं।’

 

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...