Breaking News

प्रभुदेवा के साथ स्टेज शेयर करते वक्त नोरा का हुआ था कुछ ऐसा हाल

प्रभु देवा (Prabhu deva) दोनों बॉलीवुड में बेहतरीन डांसर के रूप में जाने जाते हैं। दोनों के बीच अगर एक ही स्टेज पर मुकाबला हो जाए तो क्या दृश्य होगा ये आप कल्पना कर सकते हैं। नोरा ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर करते हुए लिखा कि मैं आपको बता नहीं सकती कि लीजेंड प्रभुदेवा के साथ स्टेज शेयर करते हुए मैं कितनी नर्वस थी। स्ट्रीट डांसर 3 डी के सॉन्ग ‘गर्मी’ व ‘मुकाबला’ पर डांस करते हुए। ये कितना कुल है।

इस वीडियो में नोरा व प्रभु देवा दोनों ही डांस करते हुए बेहद कमाल के लग रहे हैं। इस वीडियो को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ के एक्टर वरुण धवन ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है।

नोरा ‘बिग बॉस 9’ से चर्चा में आनी प्रारम्भ हुईं, जिसमें वह शो से 84वें दिन बाहर हुई थीं। इसके बाद ‘झलक दिखला जा’ में भाग लिया था। ‘सत्यमेव जयते’ का गाना ‘दिलबर’ उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था। इसमें नोरा के डांस की बहुत ज्यादा तारीफ हुई। इसके बाद वह जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ में ‘साकी-साकी’ आइटम नंबर करती नजर आईं, जो बहुत ज्यादा पंसद किया गया। अब नोरा का गाना ‘गर्मी’ आया है। इस गाने ‘गरमी (Garmi Song)’ ने अपने नाम के अनुसार सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है। गाने को खूब व्यूज मिल रहे हैं। लोग वरुण व नोरा के डांस को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस गाने को बादशाह व नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। ये गाना इस वर्ष न्यू ईयर की पार्टीज की जान बनने के लिए तैयार है।

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...