कासगंज। लॉक डाउन के बावजूद भी गुटखा धड़ल्ले से बिक रहे पान मसाला और गुटखा पर पुलिस औऱ खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम को बडी सफलता हाथ लगी है। टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीर्थ नगरी सोरों ओर कासगंज शहर में अलग-अलग तीन स्थानों पर पान मसाला की गोदामों पर छापा मारा। यहां 110 पैकेट गोल्ड मोहर, 65 पैकेट राजश्री और अन्य कई अन्य तरह गुटका भी बरामद किए। इस पकड़े गए माल की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र द्विवेदी ने बताया की कोरोना वायरस के चलते इस समय लॉक डाउन चल रहा है जिसकी वजह से पान मसाला और तंबाकू पर प्रतिबंध लगाया गया है।
पान मसाला और तंबाकू खाकर लोग जगह-जगह घूमते हैं।जिसकी वजह से गंदगी होती है और बीमारी का संक्रमण फैलता है।
आपको बता दे प्रतिबंध के बाद से गुटखा की कीमत गुटखा कारोबारी कीमत से 4 से 5 गुना ज्यादा में तय करते है। पुलिस और औषधि प्रशासन की इस संयुक्त कार्यवाही से गुटखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट-अनन्त मिश्र