Breaking News

अफगानिस्तान: सेना के ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाकर आतंकियों ने किया बम धमाके

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक आत्मघाती बम धमाके में चार सैनिक घायल हो गए. यह आत्मघाती बम धमाका सेना के ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाकर किया गया था. यह हमला आकस्मित हुआ, जब एक हमलावर ने मिल्ट्री ट्रेनिंग सेंटर के निकट अपने आपको उड़ा लिया. घटना के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल था. सेना के जवानों को उपचार के लिए तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया.

बीते सप्ताह अफगानिस्तान के काबुल में एक कार बम धमाक में कम से कम सात लोगों की मृत्यु हो गयी थी  कई अन्य घायल हो गये. गृह मंत्रालय ने बताया कि कसाबा इलाके में प्रातः काल एक कार बम विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मृत्यु हो गई.

उन्होंने बताया कि विस्फोटों के कारण कई लोग घायल हुए,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बम ब्लास्ट की चपेट में कई वाहन भी आए. घटना को लेकर वहां कि आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने बोला कि काबुल में हुए कार बम विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मृत्यु हो गई है  सात घायल हैं.

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...