Breaking News

विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने की बड़ी घोषणा, इतने हजार कर्मचारियों की करेगा छंटनी

देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने खस्ता वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए करीब ढाई हजार कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि खराब वित्तीय स्थिति के कारण वह 10 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी.

एयरलाइंस में करीब 24 हजार कर्मचारी हैं. इनमें पायलट और केबिन क्रू समेत सभी श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं. इंडिगो ने कहा कि उसने मार्च और अप्रैल में किसी कर्मचारी का वेतन नहीं काटा. मई से उसने वेतन में कटौती और बिना वेतन अवकाश के उपाय भी अपनाए हैं. इसके बावजूद एयरलाइंस की वित्तीय स्थिति खराब हो रही है.

इंडिगो ने कहा कि उसके 250 विमानों के बेड़े में कुछ ही इस समय परिचालन में हैं. इसलिए मजबूरी में उसे 10 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालना होगा. निकाले गए कर्मचारियों को नोटिस पीरियड का वेतन तथा राहत राशि दी जाएगी. दोनों मिलाकर कम से कम तीन महीने के वेतन के बराबर होगा. इसके अलावा उनका तथा परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा इस साल दिसंबर तक वैध रहेगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...