Breaking News

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ ने रिलीज़ के पहले दिन कर डाली कितने लाख रूपए की कमाई

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ अपनी रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जूझती नजर आई। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन फिल्म की कुल लागत का 10 फीसदी भी नहीं हो पाया है।

अमिताभ बच्चन की सिनेमाघरों में पिछली रिलीज फिल्म ‘चेहरे’ के मुकाबले जरूर ‘झुंड’ ने बेहतर कारोबार किया है लेकिन बीते 10 साल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्मों के हिसाब से देखें तो फिल्म ‘झुंड’ का पहले दिन का कलेक्शन औसत से भी काफी कम है।

उनकी एक हिंदी फिल्म ‘वैकुंठ’ हाल ही में ओटीटी पर एक फिल्मावली का हिस्सा बनकर रिलीज हो चुकी है। मंजुले अपने सिनेमा में समाज के हाशिये पर पड़े लोगों के मुद्दे उठाते रहे हैं। फिल्म ‘झुंड’ भी ऐसे ही कुछ युवाओं की कहानी है ।

बीते एक दशक में सिनेमाघरों में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो इस दौरान उनकी सबसे कम ओपनिंग लेने वाली फिल्म ‘चेहरे’ रही। 27 अगस्त 2021 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 40 लाख रुपये जुटाए थे और इसका बॉक्स ऑफिस का कुल कलेक्शन सिर्फ 2.55 करोड़ रुपये ही हो पाया था।

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...