Breaking News

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गीता पल्ली वार्ड में किया डीप बोरिंग का उद्घाटन

लखनऊ। गीता पल्ली वार्ड (Geeta Palli Ward) के लोगों को आखिरकार पेयजल संकट से राहत (Relief From Drinking Water Crisis) मिल गई। पकरी पुल के ढाल के पास नई डीप बोरिंग (New Deep Boring) कराई गई है, जिससे अब इलाके में स्वच्छ और निरंतर पानी की आपूर्ति होगी। इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) ने किया। यह परियोजना महापौर सुषमा खर्कवाल  के निर्देशन में 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत धनराशि से पूरी की गई। इसमें नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह की अहम भूमिका रही।

डीप बोरिंग का उद्घाटन करने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, और यह डीप बोरिंग इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने जलकल विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में सहायक होगी।

 

इस परियोजना को सफल बनाने में जलकल विभाग के प्रभारी अधिशासी अभियंता सचिन सिंह यादव और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों ने नगर निगम और जलकल विभाग का आभार व्यक्त किया और इसे वार्ड के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। अब गीता पल्ली वार्ड के निवासियों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा और उन्हें साफ पानी की निरंतर आपूर्ति मिलती रहेगी।

इस मौके पर पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, क्षेत्रीय पार्षद रिचा आदर्श मिश्रा, समाजसेवी शिवशंकर अवस्थी सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

 

 

About reporter

Check Also

बदरीनाथ धाम में तेजी से पिघल रही बर्फ, एक अप्रैल से शुरू होंगी यात्रा की तैयारियां, टीम ने किया निरीक्षण

गोपेश्वर। यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) और नगर पंचायत ...