बिग बॉस 13 की समाप्ति हो गई है। इस शो में नजर आई शहनाज गिल अब एक दूसरे रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं, जिसका नाम है मुझसे शादी करोगे। बिग बॉस के फिनाले से पहले ही शो के प्रोमो भी नजर आने लगे थे। लेकिन इस शो को लेकर ड्रामा क्वीन राखी सांवत ने शहनाज पर निशाना साधा है। उन्होंने एक वीडियो में शहनाज के नकलचोर होने की बात कही है।
राखी ने इस वीडियो को शेयर करके शहनाज गिल के इस आगामी शो के मेकर्स पर आरोप लगाया है, राखी ने कहा, ‘अरे शहनाज का स्वयंवर हो रहा है, ये लोग मुझे ही क्यों कॉपी करते हैं यार?, मुझे पूछे बिना स्वयंवर हो रहा है, ये नाइंसाफी है। नाम, टाइटल सब बदल दिया है, मेरा नाम लेकर ही कार्य करते हैं व मुझे ही नहीं बताया, ऐसा चलने वाला नहीं है, यह सरासर नाइंसाफी है।’
इसके बाद राखी, शहनाज गिल की तारीफ करती नजर आईं। राखी ने कहा, ‘शहनाज वैसे बड़ी प्यारी सी व क्यूट है, वो बहुत मासूम हैं, जब मैं आरंभ में इंडस्ट्री में आई थी तो मैं भी ऐसी ही थी, मैं चालाक बाद में बनीं, देखते हैं शहनाज किसको सलेक्ट करती हैं लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि ये सभी मेरी कॉपी बहुत करते हैं।’