Breaking News

मेघालय : दो विधानसभा सीटों के लिए चुनाव कल

मेघालय में कल दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसमें दक्षिणी तुरा सीट पर सभी की निगाहें हैं जहाँ से प्रदेश के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा उम्मीदवार हैं। इन दोनों सीटों पर 27 अगस्त को मतों की गिनती होगी। इस साल छह मार्च को लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा के बेटे कोनराड संगमा ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था।

मेघालय : मुख्यमंत्री संगमा का कांग्रेस के शार्लोट से..

मुख्यमंत्री संगमा का इस उपचुनाव में कांग्रेस के शार्लोट डब्ल्यू मोमिन से मुकाबला है और इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार भी विधानसभा में जाने की कोशिश में हैं। इनमें जान लेस्ली के संगमा और क्रिस काबुल ए संगमा शामिल हैं।

प्रदेश के दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले के रोनीकोर विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव कराए जा रहे हैं। इस सीट पर नेशनल पीपुल्स पार्टी के मार्टिन एम डैंगो का मुकाबला यूडीपी के पी मारवेन, पीडीएफ के चेयरमैन पीएन सिएम और कांग्रेस के जे संगमा के साथ है।
बता दें की चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दक्षिण तुरा सीट पर 30 हजार से अधिक मतदाता हैं। इनमें 14 हजार 800 से अधिक पुरुष जबकि 15 हजार 351 महिला मतदाता हैं। इस सीट पर कुल 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें – यहाँ केक काटकर मनाई गई इको फ्रेंडली बकरीद

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...