Breaking News

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,213 नए मामले आए सामने, एक्टिव केसों की संख्या हुई 58,215 के पार

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आए और 7,624 मरीज ठीक हुए. इसके बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या 58,215 हो गई है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.35 फीसदी है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 11 लोगों की महामारी से मौत हुई।

सक्रिय केस बढ़कर 58,215 हो गए हैं। देश में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 2.35 हो गई है, जबकि कई राज्यों में यह 5 फीसदी से भी ज्यादा है। बीते 24 घंटे में सक्रिय केसों में 4578 की बढ़ोतरी हुई है। इस दिन 6594 नए संक्रमित मिले थे। इसके पहले सोमवार को 8,084, 10 जून को 8,328 नए मामले और 11 जून को 8,582 केस आए थे।

शीर्ष पांच राज्य जिनमें सबसे ज्यादा मामले सामने आए उनमें, महाराष्ट्र 4,024 मामले, इसके बाद केरल में 3,488 मामले, दिल्ली में 1,375 मामले, कर्नाटक में 648 मामले और हरियाणा में 596 मामले सामने आए हैं. कई राज्यों में यह 5 फीसदी से भी ज्यादा है। बीते 24 घंटे में सक्रिय केसों में 4578 की बढ़ोतरी हुई है।

एक दिन पहले देश में कोरोना के 8822 नए मामले सामने आए. ये केस मंगलवार को मिले मामलों से 33.8 फीसदी ज्यादा थे. एक दिन में 15 लोगों की मौत दर्ज की गई है. बता दें कि पिछले 3 दिनों तक लगातार रोजाना 8 हजार से ज्यादा केस आए थे.

About News Room lko

Check Also

हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...