लखनऊ- राजधानी मे दो अलग अलग थानाक्षेत्रों ने एक मासूम बच्चे का सिर व धड़ मिलने से सनसनी फैल गयी । सिर व धड़ अलग अलग थाना से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड़म्बा थानाक्षेत्र के यूनिटी सिटि निवासी अखिलेश सिंह ने पुलिस को सूचना दिया की उनके मकान के पड़ोस वाले खाली पड़े प्लॉट मे एक बच्चे का सिर पड़ा है । मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर को कब्जे मे लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इंस्पेक्टर गुड़म्बा ने बताया की सिर देख कर बच्चे की उम्र तकरीबन दो से ढाई महीने लगता है , उम्र की सटीक जानकारी पोस्ट मार्टम के बाद पता चलेगा ।
वही हसनगंज थानाक्षेत्र के डालीबाग झोपड़पट्टी के पास एक बच्चे की धड़ मिलने से हड़कंप मच गया । झोपड़पट्टी निवासी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का धड़ कब्जे मे लेते हुये उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धड़ की उम्र दो से ढाई महीने बताई जा रही है। सिर व धड़ एक समान गुलाबी रंग की पॉलीबैग मे मिला जिससे यह कयास लगाए जा रहे की सिर व धड़ एक ही बच्चे का है । बहरहाल सिर व धड़ एक ही बच्चे का है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा ।
नवरात्रि पर नरबलि या कोई हादसा ??
बुधवार को नवरात्रि का पहला दिन है व नवरात्रि के पहले दिन बच्चे की सिर व धड़ मिलने से तंत्र साधना के कयास भी लगाए जा रहे है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि नवरात्रि के पहले दिन नर बलि के रूप मे बच्चे की बलि दी गयी है। बहरहाल लखनऊ पुलिस जांच का दावा कर रही है, इस वारदात में उपज रहे दर्जनों सवाल का जवाब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।