Breaking News

मंदी के कारण महिंद्रा की इन कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, कर सकते है १.५ लाख की बचत

ये डिस्काउंट स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio), एक्सयूवी 300 (XUV 300), एक्सयूवी 500(Mahindra XUV 500) , टीयूवी 300 (Mahindra TUV 300) और ऑल्ट्रॉस (Mahindra Alturas G4) जैसी गाड़ियों पर मिल रही है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) में लगातार जारी मंदी के कारण ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को कई तरह की छूट दे रही हैं. हुंडई और मारुति के साथ-साथ अब महिंद्रा भी एसयूवी (Mahindra SUV) पर भारी छूट दे रही है. यह छूट पूरे नवंबर तक रहेगी. रिपोर्ट के मुताबिक ये डिस्काउंट स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio), एक्सयूवी 300 (XUV 300), एक्सयूवी 500(Mahindra XUV 500) , टीयूवी 300 (Mahindra TUV 300) और ऑल्ट्रॉस (Mahindra Alturas G4) जैसी गाड़ियों पर मिल रही है. Mahindra TUV300-
महिंद्रा टीयूवी 300 के प्रि-फेसलिफ्ट मॉडल के टी10 वैरिएंट पर एक लाख दस हज़ार का डिस्काउंट मिल रहा है. बता दें कि महिंद्रा टीयूवी 300 100 एचपी, 1.5 लीटर डीजल इंजन जिसमें कि 5- स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स है. Mahindra Alturas G4-
यह कार एक लाख 20 हज़ार के डिस्काउंट पर उपलब्ध है. महिंद्रा G4 और G2 दोनों वैरिएंट पर पूरे नवंबर एडिशनल डिस्काउंट दे रही है. इस एसयूवी में 2.2 लीटर का टर्बो डीज़ल इंजन मिलेगा.

Mahindra XUV500- महिंद्रा एक्सयूवी 500 के W3 वैरिएंट पर 15 हज़ार रुपये का और W5, W7 और W9 वैरिएंट पर 66 हज़ार रुपये का डिस्काउंट डीलर्स दे रहे हैं. वहीं इसके टॉप एंड W11 वैरिएंट पर 75 हज़ार का डिस्काउंट मिल रहा है. इसका डीज़ल वैरिएंट 155 एचपी 2.2 लीटर टर्बो इंजन से पावर्ड है, जबकि पेट्रोल वैरिएंट में 140 एचपी 2.2 लीटर इंजन मिलेगा.

Mahindra TUV300 Plus-
कुछ महिंद्रा डीलर्स जिनके पास अभी भी इसका स्टॉक बचा हुआ है वे इस पर 70 हज़ार रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं. यह 9-सीटर है और सिंगल इंजन व गियर बॉक्स ऑप्शन में आती है.

Mahindra KUV100 NXT-
महिंद्रा डीलर्स इसके K8 वैरिएंट पर 70 हज़ार रुपये का डिस्काउंट दे रहे हैं.

Mahindra Xylo-
पूरे नवंबर महीने में 2.5 लीटर या 2.2 लीटर डीज़ल इंजन वाले महिंद्रा ज़ाइलो के सभी वैरिएंट्स पर 62 हज़ार का डिस्काउंट मिल रहा है.

Mahindra Scorpio-
डीलर्स महिंद्रा स्कॉर्पियो के 2.5 लीटर वाले S3 वैरिएंट पर 10 हज़ार की छूट मिल रही है. वहीं S5 वैरिएंट पर 55 हज़ार, S7, S9 और S11 पर 35 हजार की छूट मिलेगी.

About News Room lko

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...