Breaking News

अंजन टीवी पर शुरू हुआ नया धारावाहिक “एक दूजे की परछाईं”

दिल्ली। अंजन टीवी पर एक नये धारावाहिक “एक दूजे की परछाईं” का प्रसारण इस सोमवार से प्रारम्भ हुआ है। सोमवार से शुक्रवार की रात्रि आठ से साढ़े आठ बजे तक यह सामाजिक धारावाहिक देखा जा सकता है। इसमें पारिवारिक मूल्यों को पोषित करते हुए दैनंदिन घटनाक्रमों को बड़े ही रोचक और मनोरंजक शैली में प्रस्तुत किया गया है।

मूलतः यह दो बहनों सन्ध्या व भूमिका की कहानी है जो एक दूसरे का बहुत खयाल रखती हैं, एक दूजे पर जान छिड़कती हैं। परिवार की खुशियां भी उनके लिए अति महत्वपूर्ण है। एक अनोखी प्रेम कहानी भी है। दोनों में बड़ी बहन सन्ध्या से एक लड़के को प्यार हो जाता है। फुल एंटरटेनमेंट है “एक दूजे की परछाईं।”


शिवनंदी एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्मिस्तान पिक्चर द्वारा निर्मित धारावाहिक “एक दूजे की परछाईं” के निर्माता रोहित यादव, निर्देशक श्याम कुमार यादव और लेखक मयूर पोपट हैं। एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हितेश सिंघल, को-प्रोड्यूसर्स आशुतोष तिवारी, निशा पवार व अजय दुबे, कला निर्देशक पवन यादव, मार्केटिंग नैयर आलम, विकास मिश्र एस एन डी एंटरटेनमेंट व फॉर्चूना फिल्म्स प्रोडक्शन। मुख्य कलाकार हैं – सोनल लाम्बा, अंशिका चतुर्वेदी, मोहित सोनकर, पीयूष सुहाने, कुणाल सिंह राजपूत, रमा वाणा, सुबुही खान। माता अहिल्या की नगरी इंदौर (मध्य प्रदेश) में इस धारावाहिक की शूटिंग चल रही है।

रिपोर्ट-संजय कुमार गिरि

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...