Breaking News

‘पठान’ ने तोड़ा पांच फिल्मों का रिकॉर्ड, 600 करोड़ रुपये से अधिक का किया कारोबार

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म ने ‘वॉर’, ‘सुल्तान’, ‘धूम 3’ जैसी बॉलीवुड की पांच कामयाब फिल्मों काे पछाड़ दिया है।

अतरंगी ड्रेस पहने नजर आई नोरा फतेही , दिखी बेहद ख़ूबसूरत

‘पठान’ ने एक या दो नहीं बल्कि पांच फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डेटा के हिसाब से शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ (321 करोड़ रुपये), ऋतिक रोशन अभिनीत ‘वॉर’ (318 करोड़ रुपये), शाहिद कपूर स्टारर ‘पद्मावत’ (302.15 करोड़ रुपये), सलमान खान की ‘सुल्तान’ (301.50 करोड़ रुपये) और आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ (284 करोड़ रुपये) काे पछाड़ दिया है।

हालांकि, फिल्म ‘पठान’ अब भी चार फिल्मों से पीछे है। डेटा के मुताबिक, आमिर खान की ‘दंगल’ (387.38 करोड़ रुपये) व ‘पीके’ (340.80 करोड़ रुपये), रणवीर कपूर की ‘संजू’ (342.53 करोड़ रुपये) और सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ (339.25 करोड़ रुपये) अब भी ‘पठान’ से आगे हैं।

शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सातवें दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 328.25 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। ‘पठान’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 600 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...