Breaking News

डाक विभाग द्वारा आयोजित हुयी चाय पर डाक-चर्चा

रायबरेली। जनपद के जवाहर विहार स्थित डाकघर में चाय पर “डाक चर्चा” का आयोजन किया गया। डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत चर्चा हुई जिसमे लघु बचत योजनाओं, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधाओं सहित गंगोत्री के गंगाजल इत्यादि की चर्चा हुई तथा जनता द्वारा पुछे गए सवालों के जवाब भी दिये गए।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने डाक विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की प्रशंसा की तथा विश्वास का परिचायक भी बताया।

 

 

 

 

 

 

 

डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब सम्पूर्ण देश बंद था तब विभाग द्वारा आमजन को न सिर्फ विभाग की सेवाएँ प्रदान की गयी बल्कि दवा, सब्जियाँ इत्यादि भी घर घर जाकर उपलब्ध कारवाई गयी। साथ ही विभाग की एइपीएस सेवा के माध्यम से घर बैठे पैसा भी उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के दौरान अनेक लोगों द्वारा विभिन्न सेवाओं मे रुचि दिखाते हुए उन सेवाओं का लाभ उठाने की इच्छा व्यक्त की गई, जिसमे अधिकांश को तत्काल सेवा प्रदान की गयी। उपस्थित लोगों में से कई लोगों ने ऑनलाइन ही सुकन्या समृद्धि योजना ,आवर्ती जमा एवं पीएलआई को ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से जमा करने की जानकारी प्राप्त होने पर आईपीपीबी खाता खुलवाने एवं सभी सेवाओं को घर बैठे जमा करने की इच्छा व्यक्त की ।

 

 

इस दौरान जवाहर विहार कालोनी के श्री महेंद्र अग्रवाल, आनंद स्वरूप श्रीवास्तव, जय चक्रवर्ती, चन्द्र लोचन श्रीवास्तव व रोहित पांडे सभासद आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त डाक विभाग के लेखाकार अभिषेक तिवारी, मनोज शुक्ल, ज्ञानेन्द्र कुमार, नितिन त्रिवेदी, पवन त्रिपाठी,अजीत सिंह,मो. कैफ़ी, हिमांशु यादव,महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्र 

About reporter

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...