Breaking News

पुकार

पुकार

कितनी बार पुकारा तुमको,
लौट के आ जाती आवाज। 
ना प्रतिउत्तर ना छवि है ध्यान,
मोहपाश में है लाचार।

सूखी नदिया सूखे ताल,
अखियों में फिर भी बरसात।
सुनी अनसुनी हुई पुकार,
एक तरफा सा है व्यवहार।
लौट के आ जाती आवाज।।

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

सुखमिला अग्रवाल ‘भूमिजा’ विद्या वाचस्पति से सम्मानित

New Delhi, (लाल बिहारी लाल)। कवयित्री सुखमिला अग्रवाल ‘भूमिजा’ (Poetess Sukhmila Agarwal ‘Bhumija’) को काशी ...