Breaking News

राधिका मदान ने पहली बार पहनी ऐसी ड्रेस , कैमरे के सामने दिए ऐसे पोज

चाँदी की सुंदरता, दमकता चेहरा, करोड़ों दिल राधिका को देखकर रुक गए. राधिका को बॉलीवुड में पहचान यूं ही नहीं मिली राधिका ने खूब मेहनत की. राधिका ने एक्टिंग कमाल की होने के साथ-साथ स्टाइल पर भी काम किया है.

हालांकि, राधिका सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं बल्कि साड़ियों में भी स्टनिंग लगती हैं. राधिका मदान की फिटनेस देखेंगे तो तारीफ करनी पड़ेगी.  राधिका का चांदी जैसा चमकीला अंदाज, दमदार खूबसूरती और दिल ही धड़क रहा था. राधिका को इस जालीदार लहंगे में जिसने भी देखा सबने कहा- वाह! राधिका मदान का आईफा लुक ऐसा था कि हर कोई देखता रह गया.

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...