Breaking News

SSC ने निकाली बंपर भर्ती, आज ही करे आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स 8 जून, 2023 तक या उससे पहले http://ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Mothers Day पर जननी की सुरक्षा के लिए विशेष पूजा, मां गंगा से मांगा मां संग बेटियों के लिए आशीष

SSC ने निकाली बंपर भर्ती

पिछले साल, भारत सरकार के अलग अलग मंत्रालयों/ विभागों/ कार्यालयों और अलग अलग संवैधानिक निकायों / सांविधिक निकायों / ट्रिब्यूनल के तहत ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए कुल 4500 वैकेंसी भरी गईं, जैसे लोअर डिविजनल क्लर्क/ जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), और डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)  आदि.

SSC CHSL Exam Date 2023-एसएससी सीएचएसएल परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2 से 22 अगस्त, 2023 तक आयोजित की जाएगी.

SSC CHSL 2023 Eligibility Criteria- कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है. सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है.

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in पर जाना होगा.

SSC CHSL Recruitment 2023: Vacancy- भर्ती अभियान के तहत कुल 1600 वैकेंसी उपलब्ध हैं. हालांकि, आयोग तय समय में वैकेसी की निश्चित संख्या का खुलासा करेगा.

About News Room lko

Check Also

ऐशबाग-सीतापुर रेलखण्ड के मध्य चलाया गया संरक्षा जागरूकता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य हेतु मण्डल ...