फ़िरोज़ाबाद। Dau Dayal महिला पी जी कॉलेज की बीएड सत्र 2017-18 की छात्राओं को छात्रवृत्ति शुल्क प्राप्त न होने पर आज छात्राएं शहर के गांधी पार्क में धरने पर बैठ गयीं हैं।
Dau Dayal महिला पी जी कॉलेज के बीएड में कर रहीं हैं प्रशिक्षण
Dau Dayal महिला पी जी कॉलेज के बीएड सत्र 2017-18 में प्रशिक्षण कर रहीं छात्राओं ने बताया कि उनमे से अधिकाँश ओबीसी की छात्राओ की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि नहीं आयी है। जिस कारण वे अपनी पढ़ाई व प्रशिक्षण पूर्ण करने में असमर्थ हैं।
- छात्राओं ने बताया कि ‘उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से उनकी छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की है।’
- उनका समर्थन राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच द्वारा किया जा रहा है।
धरने में समरीन नियाजी, नीतेश कुशवाह, सरिता, पूनम, लक्ष्मी वर्मा, प्रज्ञा शर्मा, निमिषा शर्मा, पूनम राजपूत, ममता, ज्योति यादव, ज्योति राठौर, सोनम राठौर, संजना यादव, प्रीती राठौर, कु. लक्ष्मी, रश्मि राठौर, आकांक्षा माधौरिया आदि मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें – Deputy CM : टॉपर्स के घर तक पहुंचाई जाएगी पक्की सड़कें
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/03/Bablu-farrukhabad-232x300-3-232x300.jpg)