Breaking News

झूलेलाल वाटिका में लगेगी मूर्ति बनेगा स्वागत द्वार, महापौर सँयुक्ता भाटिया ने किया शिलान्यास

लखनऊ। आज गोमती तट पर स्थित झूलेलाल वाटिका में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा और भव्य स्वागत द्वार का शिलान्यास फ़क़ीर साई हरीश लाल (शिव शांति संत आसूदाराम आश्रम) की मौजूदगी में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिंधी समाज ने अपनी भागीदारी कर महापौर संयुक्ता भाटिया का सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल की प्रतिमा लगवाने एवं द्वार का निर्माण कराने हेतु आभार प्रकट किया।

जनादेश का सम्मान, जहां परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए है वहां आगे के लिए  योजना बनाएंगे- भूपेन्द्र सिंह चौधरी

इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि भगवान झूलेलाल के नाम से जाने वाली इस वाटिका में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा स्थापना और भव्य द्वार निर्माण कार्य कराने का सौभाग्य दिया, इसके लिए मैं भगवान झूलेलाल और सम्पूर्ण सिंधी समाज का आभार प्रकट करती हूँ। सिंधी समाज मेरा परिवार है। सिंधी समाज की जो भी आवश्यकताए और मांग है उसे पूरा करने के लिए हमारी सरकार तत्पर है। महापौर ने आगे कहा कि भगवान झूलेलाल की प्रतिमा और द्वार से आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा प्राप्त होती रहेगी।

इस मौके पर चेट्टी चंद मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी और कमेटी के अध्यक्ष अशोक चंदवानी व महामंत्री रतन मेघानी सहित कोषाध्यक्ष सतेन्द्र भवनानी ने संयुक्त रुप से कहा की सिंधी समाज की लंबे समय से मांग थी, जिसे आज महापौर संयुक्ता भाटिया द्वार पूरा किये जाने पर लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के सिंधी समुदाय में खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार और महापौर संयुक्ता भाटिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सर्दी के मौसम में में गौवंशों को बचाना एक बड़ी चुनौती

इस मौके पर कमेटी ने महापौर संयुक्ता भाटिया को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी दिया, जिसमें भगवान झूलेलाल की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग रखी गई। महापौर संयुक्ता भाटिया ने सिंधी समाज की मांग पर माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष वार्ता कर इसे पूरा कराने हेतु आश्वस्त किया। शिलान्यास समारोह में सिंधी समाज द्वारा महापौर संयुक्ता भाटिया का जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

शिलान्यास के इस खास मौके पर चेटी चंड मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी, अध्यक्ष अशोक चांदवानी, सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, मोहन दास लधनी, मुरलीधर आहूजा, श्याम किशनानी, रतन मेघानी, सतेन्द्र भवनानी, विक्की लखमानी, सूरज जसवानी, धर्मपाल राजपाल, दीपक लालवानी, राजू जसवानी, संजय जेसवानी, हंसराज राजपाल, प्रीतम वलेचा, अमर अठवाणी, सतीश आडवानी, गौतम राजपाल, पुनीत लालचंदानी सहित बड़ी तादात में सिंधी समाज शामिल हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

पोस्टमार्टम में नहीं खोला जाएगा सिर, स्कैनर से होगा काम, इसी तकनीक से हुआ राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम

लखनऊ: केजीएमयू में ऐसी तैयारी चल रही है कि मॉर्च्यूरी में हर शव का सिर ...