डलमऊ/रायबरेली। तहसील प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में सुरक्षित जमीन पर काफी दिनों से चले आ रहे कब्जेदारो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षित जमीन को खाली कराने के लिए तहसील प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है।
गुरुवार को तहसील क्षेत्र के बहेरिया व मनसुखमऊ में तहसील प्रशासन ने जेसीबी के द्वारा 3.5 बीघे चरागाह की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव, तहसीलदार डलमऊ प्रतीत त्रिपाठी व कोतवाली प्रभारी श्री राम के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बहेरिया गांव में 10 बिस्वा चरागाह की सुरक्षित जमीन को मुक्त कराया वहीं एक अन्य गांव मनसुखमऊ में 3 बीघा चरागाह की जमीन पर गांव के ही कुछ लोग कब्जा किए हुए थे जिसको जेसीबी से हटवा कर कब्जा मुक्त कराया गया है।
तहसील प्रशासन द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने बताया कि जो लोग गांव में सुरक्षित जमीनों पर कब्जा किए हुए हैं, स्वतः ही अपना कब्जा हटा लें अन्यथा तहसील प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा