Breaking News

विश्वविद्यालय में जिम्नेजियम : क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान कुलपति ने किया उद्घाटन

इस जिम्नेशियम में चार ट्रेडमिल तीन स्पिन बाइक दो क्रॉस ट्रेनर डंबल राड प्लेट्स स्थापित की गई है जोकि छात्रों के द्वारा प्रयोग की जाएंगी इस अवसर पर कुलपति महोदय ने एक ट्रेनर दो गेम बॉय का अपॉइंटमेंट सुनिश्चित किया है।

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के तत्वावधान में आज दिनांक 9 अप्रैल, 2022 को एक नए जिम्नेजियम का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन नए परिसर में प्रोफेसर आलोक कुमार राय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा किया गया।

विश्वविद्यालय में जिम्नेजियम : क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान कुलपति ने किया उद्घाटन

इस अवसर पर डॉ विनोद कुमार सिंह कुलसचिव लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रोफ़ेसर पूनम टंडन डीन स्टूडेंट वेलफेयर, प्रोफेसर बीडी सिंह डायरेक्टर न्यू केंपस, प्रोफेसर सीपी सिंह विभागाध्यक्ष एवं संकाय, अध्यक्ष विधि संकाय, प्रोफ़ेसर देश दीपक चेयरमैन एथलेटिक एसोसिएशन और प्रोफेसर गौरी सक्सेना प्रेसिडेंट लेडीज क्लब, डॉ अनुराग श्रीवास्तव इंचार्ज न्यू कैंपस तथा अन्य शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे।

इस अवसर पर कुलपति महोदय ने एक ट्रेनर दो गेम बॉय का अपॉइंटमेंट सुनिश्चित किया है।

इस जिम्नेशियम में चार ट्रेडमिल तीन स्पिन बाइक दो क्रॉस ट्रेनर डंबल राड प्लेट्स स्थापित की गई है, जो छात्रों के द्वारा प्रयोग की जाएंगी इस अवसर पर कुलपति महोदय ने एक ट्रेनर दो गेम बॉय का अपॉइंटमेंट सुनिश्चित किया है।

इस जिम्नेशियम के उद्घाटन में डॉक्टर अनुराग कुमार श्रीवास्तव तथा उग्रसेन वर्मा का विशेष योगदान रहा इसके द्वारा छात्रों में बहुत ही ज्यादा खुशी का माहौल है तथा वह बहुत ज्यादा प्रफुल्लित है।

About reporter

Check Also

सावन में रुद्राभिषेक से होती है 18 तरह के फल की प्राप्ति, सभी राशियों के लिए ये है पूजन विधि

वाराणसी:  सर्वदेवात्मको रुद्र: सर्वे देवा: शिवात्मका अर्थात सभी देवताओं की आत्मा में रुद्र (शंकर जी) ...